गुरुवार, 7 जनवरी 2010

गूगल का नेक्सस वन फोन जल्‍द भारत आएगा


इंटरनेट सर्च इंजि‍न गूगल जल्‍द ही अपना पहला मोबाइल 'नेक्सस वन' बाजार में उतारने वाला है। नेक्सस वन मोबाइल गूगल की दीर्घकालि‍क परि‍योजनाओं में से एक है जि‍स पर काफी समय से काम चल रहा था। माना जा रहा है कि‍ गूगल ने अपने सर्च इंजि‍न की सुवि‍धाओं को मोबाइल पर उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से नेक्सस वन के लॉन्‍च की घोषणा की है। गूगल का मानना है कि‍ लोग अपने कंप्यूटर पर सर्च करने के बजाए अब अपने मोबाइल फोन पर ज्यादा सर्च करते हैं.नेक्सस वन टचस्क्रीन फोन है जिसे ताइवान की कंपनी एचटीसी के साथ मिलकर तैयार किया गया है. यही कंपनी गूगल के एनड्रॉएड ऑपरेटिंग सिस्टम को भी चलाती है.नेक्सस वन फोन गूगल वेबसाइट के जरिए बेचा जाएगा। शुरुआत में ये अमरीका में टी-मोबाइल नेटवर्क और यूरोप में वोडाफोन पर उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 529 डॉलर होगी।गूगल के इस फोन में 3.7 इंच टचस्क्रीन, पाँच मेगापिक्सल कैमरा, एलईडी फ़्लैश वाला जीपीएस और कंपास एक्सेलोमीटर होगा। साथ ही इसमें 512 मेगाबाइट फलैश मेमोरी-एसडी कार्ड उपलब्‍ध होगा। जो लोग अनलॉक्ड फोन खरीदेगें वो किसी भी नेटवर्क पर इसे जीएसएम फ़ोन की तरह इस्तेमाल कर पाएँगे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर

ब्लॉग आर्काइव