गुरुवार, 3 नवंबर 2011

मथुरा में गौ चारण का मेला आज

मथुरा में गौ चारण  का मेला आज !

गोपा अष्टमी के पावन पर्व पर  श्री लीला पुरषोत्तम भगवान् श्री कृष्ण की जनम  स्थली और लीला स्थली तीन लोक से न्यारी मथुरा  नगरी में चतुर्वेदी समाज द्वारा और यदुवंशियों द्वारा बड़े  धूम- धाम से मनाया जाता है ! दिवाली के ठीक आठवें दिन बाद यह पर्व मनाया जाता है आज के दिन गोदान की भी परंपरा है !  

इस दिन ग्वाले अपनी गायों को नेहला-धुला कर बाकायदा उन्हें सजाते हैं गायों की पूजा करते हैं और साँय काल इनको मुक्य बाज़ारों से होकर श्री कृष्ण बलराम की सवारी के साथ गुज़ारा जाता है ! आज का दिन गोपालको और गायों के लिए बहुत ही महत्वापूर्ण है !   
बोलो  गोपाल   कृष्ण  की जय!! 

शिखर आकाश साथ में नरेन्द्र ऍम .चतुर्वेदी,मथुरा ! 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर