शनिवार, 8 मई 2010

तुगलकी फरमान से लाखो बी ऐड अभ्यर्थी को भारी मानसिक अघात

४ मई को होने वाली सयुंक्त बी ऐड परीक्षा आरंभ होने से पहले ही लखनऊ विश्वविधालय के कुलपति ने देर रात में अपना तुगलकी फरमान जारी कर 6लाख ९२ हज़ार बी ऐड अभ्यर्थी कि मेहनत और आशाऔ पर पानी फेर दिया , उनके सपनो को चकना चूर कर दिया , आखिर कुलपति पर ऐसा काया दबाब था कि मात्र एक शहर के ४-५ लोगो के द्वारा पेपर लीक को मुख्य आधार मानकर समस्त प्रदेश कि सयुंक्त बी ऐड परीक्षा ही रद्द कर दी , कुलपति ने परीक्षा के २ सेट क्यों नहीं छपवाए , यही कुलपति की योग्यता और नियत पर संदेह हो जाता है, क्या शिक्षा माफिया का दबाब था या फिर परीक्षा व्यवस्था को लेकर मतभेद , पेपर छपवाई के ठेके को लेकर अन्दुरुनी विवाद तो नहीं था , या फिर लखनऊ खंडपीठ और इलाहाबाद हाई कोर्ट में दाखिल याचिका में अलग अलग निर्णय पर असमंजस कि स्थिति थी जिस कारन उस पर पर्दा डालने के लिए लखनऊ विश्वविधालय के द्वारा ऐसी परिस्थति उत्पन्न कि गयी ताकिपरीक्षा रद्द हो जाये , यह एक जाँच और चिंता का विषय है, जहा प्रशासन का और अभिभावक का अनुमानत : 200 करोड़ रूपया खर्च हुआ होगा, अकेले मेरठ में ही १३० केन्द्रों पर ७७ हज़ार अभ्यर्थी के लिए परीक्षा कि ही व्यवस्था थी , जिनके लिए १ हज़ार से अधिक अधिकारी तथा सरकारी कर्मचारियो को नियुक्त किया गया था , कानून वयवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी विशेष रूप से नियुक्त किये गए थे , जिन पर करीब १ करोड़ रुपये का खर्च अकेले मेरठ में ही आया , पंजाब हरियाणा
, उत्तरांचल , दिल्ली व दूरस्थ शहरों से , देहात से हजारो कि तादाद में अभ्यर्थी अपने अभिभावक के साथ मेरठ शहर में परीक्षा देने आये थे , शहर के होटल-लाज -धरमशाला आदि सभी फुल थे , रेलवे प्लेटफार्म व बस अड्डो के फर्श पर उन्होंने झुलसती गर्मी में रात किसी तरह रात काटी थी , और जब उन्हें पेपर रद्द होने कि सुचना मिली तो समस्त अभ्यर्थी अपने को ठगा स महसूस कर रहे थे , अनुमानत : अभिभावक कि खून पसीने का पैसा करीब १०-१२ करोड़ रूपया खर्च हुआ , यदि पूरे प्रदेश के १२ शहरो में १५० -२०० करोड़ रुपया खर्च अभिभावक कि जेब से हुआ होगा , ऐसे तुगलकी फरमान से उनके सपने पल में ही धराशाई हो गए , ऐसे जिम्मेदार कुलपति के कारनामे से अभ्यर्थी के करिअर और भावना से खिलवाड़ हुआ उन्हें मानसिक परेशानी अलग से हुई , ऐसे कुलपति का निश्चित रूप से माफ़ नहीं किया जा सकता ।
----- एस के सक्सेना , मेरठ जिला व्यूरो

गुरुवार, 25 मार्च 2010

उपन पुनः जिलाध्यक्ष बने

मथुरा। नई दुनिया के मथुरा प्रभारी बी एस शर्मा उपन एक बार फिर राष्ट्रीय जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष चुन लिए गए हैं । श्री उपन के दोबारा चुने जाने पर मथुरा के सांसद जयंत चौधरी ,विधायक प्रदीप माथुर विधायक पूरण प्रकाश श्याम सुंदर शर्मा मंत्री लक्ष्मी नारायण सहित अनेक गणमान्य लोगों ने बधाई दी है।

अक्रूर धाम का लोकार्पण और उदघाटन २८ को.


मथुरा। मथुरा वृन्दावन मार्ग स्थित श्री अक्रूर धाम में श्री अक्रूर मंदिर का उदघाटन एवं लोकार्पण आगामी २८ मार्च रविवार को प्रात १० श्री हरीश गुप्ता कुरकुरे हैदराबाद द्वारा तथा लोकार्पण श्री सुरेश चन्द्र गुप्ता अन्तराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अक्रूर धाम वृन्दावन ट्रस्ट एवं अध्यक्षता इंजीनियर राघवेन्द्र वार्ष्णेय इंजीनियर कृष्ण नंदन वार्ष्णेय द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्मृति ग्रन्थ विमोचन इंजीनियर हरिओम गुप्ता द्वारा किया जायेगा इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि श्री गिरीश संघी ,सांसद राज्य सभा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन होंगे उक्त जानकारी कार्यक्रम के सह संयोजक अमित वार्ष्णेय ने दी एवं समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में समय पर पहुंचनेके अपील की ।



शुक्रवार, 12 मार्च 2010

समय सापेक्ष का अप्रेल अंक


समय सापेक्ष का अप्रेल अंक आ चुका है।

रविवार, 14 फ़रवरी 2010


समय सापेक्ष का फरवरी अंक प्रकाशित हो चुका है

पूना में आतंकी हमला 9 मरे ५० घायल

पूना । २६/११ के बाद का सबसे बड़ा आतंकी हमला फिर पूना में आख़िरकार आतंकवादियों ने कर ही दिया जिसमे ९ लोगों के मरने कि फिलहाल पुष्टि कि जा चुकी है जबकि घायलों कि संख्या ५० को पार कर चुकी है.गृह मंत्री आज पूना पंहुंच रहे हैं। सानिया गाँधी ने अफ़सोस जाहिर किया है।

फ़ॉलोअर