सोमवार, 10 अक्टूबर 2011

ग़ज़ल सम्राट जगजीत सिंह नहीं रहे

ग़ज़ल सम्राट जगजीत सिंह नहीं रहे.संगीत के शोकीन और ग़ज़ल को जान ने  और समझने वाले आज मायूस हो गए जब उन्होंने यह दुःख भरी खबर को विभिन्न चेनलों के माध्यम  से सुना की जगजीत सिंह नहीं रहे तो तमाम संगीत  और ग़ज़ल के शोकीन स्तब्ध रह गए."चिट्ठी ना कोई संदेस ना जाने कौन   से देस जहान तुम चले गए .तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो ,क्या गम है जिसको छुपा रहे हो और होटों से छु लो तुम मेरा गीत अमर कर दो ,बन जाओ मीत मेरे मेरी प्रीत अमर कर दो, सचमुच यह ऐसी ग़ज़लें थीं जो अमर हो गयीं हैं .समय सापेक्ष परिवार की तरफ से इस महान ग़ज़ल सम्राट को भावभीनी श्रद्धांजलि.
शिखर आकाश 
सम्पादक  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर