रविवार, 13 फ़रवरी 2011

वेलेंटाइन डे पर आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं



प्रेम शाश्वत है इश्वर है एक मधुर रिश्ता है जो लोगों को बाँध कर  रखता है . यही वो परिभाषा  है जो अपनत्व की कसौटी पर  खरी उतरती है ,हम सभी को और ख़ास तौर  पर दो युवा दिलों को नजदीक लाती है प्रेम,प्यार और चाहत यह वो शब्द  हैं जिनसे यह जीवन समरस हो चला है तभी तो कहा जाता है के--- प्यार के रंग से तू दिल को सजाये रखना हो सके तो इस जहाँ में किसी को तो अपना बनाये रखना 
शिखर आकाश 
सम्पादक 




मंगलवार, 8 फ़रवरी 2011

आप सभी को बसंत पंचमी (सरस्वती पूजन ) के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनायें!


मथुरा । आप सभी को बसंत पंचमी (सरस्वती पूजन ) के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनायें!

ब्रजभाषा के कवि पदमाकर के शब्दों में ---
कूलन में, केलि में ,कुजन में, क्यारिन में
कलित में, कालिन में,किलकत है बीथिन में.
ब्रज में ,नवेलिन में,बनत में, बागन में,बगरयो बसंत है----
महादेवी वर्मा के शब्दों में -----
धीरे धीरे उतर शितिज से
वसंत रजनी
तरकमय नववेनी बंधन शशिफूल शशि को कर नूतन
राश्मिवालय सितघन अवगुंठन
मुक्ताहल अविराम बिछा दे
शिखर आकाश, संपादक

सोमवार, 7 फ़रवरी 2011

यमुना को प्रदूषण से बचाना होगा


मथुरा। पतित पावनी यमुना को प्रदूषण से बचाने के लिए आम जन मानस में जन जाग्रति लानी होगी जिससे यमुना के अस्तित्व पर मंडराते संकट से निजात मिल सके साथ ही साथ यमुना कि स्वच्छता के लिए अब केंद्र और राज्य सरकारों के साथ ही स्थानीय स्तर पर भी सच्चे मन से हम सभी को प्रयास करने होंगे यह बात दीगर है कि इस मामले में सदा ही प्रयास किये जाते रहे है किन्तु अभी तक कोई ख़ास सफलता भी हासिल नहीं हो पायी है ऐसे में हमे जनजाग्रति के माध्यम से एक आन्दोलन चलाना होगा तभी हम सभी के सामूहिक प्रयासों से यमुना को प्रदूषण मुक्त किया जा सकता है ।
शिखर आकाश
संपादक समय सापेक्ष

फ़ॉलोअर