मंगलवार, 2 फ़रवरी 2010

पुलिस कि हिरासत से कैदी भागा

मथुरा। आगरा पेशी पर लेजाते वक्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर हथकड़ी पहने एक अपराधी को बदमाशों द्वारा पुलिस हिरासत से जबरन छुड़ा लिया गया, इतना ही नहीं अपराधी के साथी पुलिस वालों को मारपीट कर घायल कर हथकड़ी समेत अपने साथी को भगा ले जाने में भी सफल रहे। बताते हैं कि इस अपराधी पर दर्जनों मुकद्दमे दर्ज थे। घटना के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आगयी किन्तु वह अपराधी को दोबारा पकड़ने में फिलहाल असफल ही साबित रही है । हरियाणा का मेवात निवासी अहमद पुत्र टुंडलआगरा कि विशेष अदालत में पेशी हेतु लेजाया जारहा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर

ब्लॉग आर्काइव