रविवार, 7 फ़रवरी 2010

मथुरा में लगातार अपराधों में वृद्धि से आतंकित आम जन

मथुरा में हो रही लूट अपहरण और डकैती से पुलिस कि कार्य प्रणाली पर एकाएक सवालिया निशाँ लग लाया है ,वहीँ आम जन मानस भी बुरी तरह से आहात हो चुके हैं.पिचले एक पखवारे से जिले में दिन प्रति दिन लूट ,अपहरण और डकैती कि वारदातों में लगातार इजाफा होने से अब पुलिस कि कार्यप्रणाली शक के घेरे में आगई है वहीँ अपराधियों के होसले बुलंद हैं। हालत यह हो गयी है कि आये दिन कंही कैश लुटा तो कंही बैक के ऐ टी एम् से रकम गायब तो कंही डकैती और लूटपाट कि घटनाये आम आदमी को पुलिस कि मिलीभगत होने का शक पैदा कर रहीं हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर

ब्लॉग आर्काइव