राहुल गाँधी सभा सम्बोधित करेगे मथुरा में कल
भीतरघात डूबा सकती है काग्रेस की नैया....?
भीतरघात डूबा सकती है काग्रेस की नैया....?
मथुरा ! यो तो टिकट आवंटन को लेकर सभी दलों में कुछ न कुछ असंतोस होता ही है किन्तु काग्रेस की सिटिंग सीट पर पार्टी की धड़े बंदी इसबार काग्रेस की नाव डूबा देने पर आमादा दिखती है ! कल राहुल गाँधी मथुरा में सभा सम्बोधित कर एक सन्देश देने आ रहे है पर चरम सीमा पर चल रही गुट्बन्दी को देख कर क्या सन्देश लेकर जायेगे ।
पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह और विधायक प्रदीप माथुर के बीच वर्षो की कटुता चुनाव के दिनों में अपने चरम पर है! शहर काग्रेस कमेटी की असहमति के वावजूद पिछले नगर निकाय चुनावो में मानवेन्द्र गुट के श्याम सुन्दर उपाध्याय विट्टू काग्रेस के घोषित प्रत्याशी डा . कुलदीप भार्गव से पार्टी सिम्बल झपट ले गये थे और काग्रेस प्रत्याशी के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष रहे ! इस चुनाव में श्याम सुन्दर उपाध्याय अपने जातीय आग्रहों से निर्देशित है ! भाजपा के देवेन्द्र शर्मा और बसपा की पुष्पा शर्मा के के बीच ब्राहमण वोट सीमित हो गये है !अबकी बार ब्राहमणों का आशिर्बाद माथुर को मिलने की कोई संम्भावना नहीं है क्योकि ब्राहमण समाज के पास अपने विकल्प है ! इधर डा.कुलदीप भार्गव भी काग्रेस में अपने लिए उचित स्थान न मिलने से छुब्ध और आहत है ! पार्टी की खेमे बंदी काग्रेस की राह का बड़ा रोड़ा है जिसे स्वयं प्रदीप माथुर ने भी बढावा ही दिया है ! बोए बीज बबूल के तो आम कहा से होय !
नरेन्द्र एम.चतुर्वेदी
http.//samaysapeksh.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें