गुरुवार, 16 फ़रवरी 2012

                  हमारा वोट बैक हमारा विश्वास है-सतीश अग्रवाल
मथुरा ! मथुरा व्रन्दावन विधान सभा छेत्र के समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डा.अशोक अग्रवाल के मुख्य चुनाव अभिकर्ता राजीव अग्रवाल ने उनकी पार्टी को मिल रही जनता की सहानुभूति और समर्थन से उत्साहित होकर प्रतिश्तापूर्ण चुनाव की व्यवस्थाओ को गति देने के उद्देश्य से छह अलग-अलग टीमे गटित की है जो सम्पूर्ण छेत्र  में मतदाताओ को जागरूक और उनका रुझान डा. अशोक अग्रवाल की जीत सुनिचित करने की ओर संग्लन रहेगी ! पहली टीम प्रत्याशी डा.अशोक अग्रवाल, दूसरी टीम सतीश अग्रवाल, तीसरी राजीव अग्रवाल,चोथी चुनाव संयोजक धर्मवीर अग्रवाल,पांचवी नगर अध्यक्ष तनवीर अहमद व छटी श्रीमती लता अग्रवाल के साथ मतदाताओ से सम्पर्क कर उनका विश्वास ओर समर्थन प्राप्त करने का प्रयास करेगी !
सतीश अग्रवाल ''ब्रजवासी'' ने वेस्ट प्रताप नगर, आशापुरी,जनकपुरी,बल्देब पूरी, आदि कॉलोनियों के मतदाताओं को बताया की उनका परिवार सदेव ही सामाजिक सेवाओं में अग्रणी रही हे । कभी किसी को निराश न  होने देना ही उनके परिवार के प्रत्येक सदस्य का उदेश्य रहा हे । राजनीती कभी हमारे परिवार का विस्शेय नहीं रही किन्तु एसा भी नहीं की हम हार मानकर चुप बेथ जाएँ । हमारी ब्रज संस्कृति में मरने वाले से अधिक बचाने वाले को शक्तशाली माना गया है ! हम इससे हताश-निराश नहीं कि समाजवादी पार्टी का यहा कोई वोट बैंक नहीं है ! हमारा वोट बैंक हारा विश्वास है जो हमे मथुरा-वृन्दावन क़ी न्यायप्रिय जनता पर था, है और हमेशा रहेगा ! डा.अशोक अग्रवाल राजनिति में नहीं आना चाहते थे, परिस्तियोवश आ गये हें तो पीछे मुड़कर नही देखेंगे । वह मतदाताओं से  स्पष्ट कह रहे है कि उनके जैसे लोग राजनीति में कभी-कभी ही आते है ! वह जीत गए तो पूरा कार्यकाल और उर्जा स्थानीय विकास को समर्पित कर देगे ! यदि हार गये तो सब को टाटा, बाय-बाय कह् देगे ! पहले किसी को योग्य मान लेना फिर स्वार्थवश उसे अयोग्य मान कर ठुकरादेना ! यह सभ्य समाज का सगल नहीं है! ऐसी कायरतापूर्ण शैली का जबाब प्रभु श्री कृष्ण की जन्म स्थली और लीला स्थली में नहीं मिलेगा तो फिर और कहा मिलेगा !चुनाव प्रचार के दोरान ककोरन घाटी के छेत्रिय लोगो ने उन्हें बताया कि उनका पूरा मोहल्ला एक ही प्रत्याशी के पछ  में मतदान करता है,जिसके पछ में करता है वह जीत हासिल करता है और मंत्री पद पाता है ! स्वर्गीय लक्ष्मी रमन आचार्य व रविकांत गर्ग का उदहारण देते हुए वे डा.अशोक अग्रवाल के पछ में शत,प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लेते है डा. अशोक अग्रवाल ने सराय आजमाबाद,गोविंदनगर,विकास नगर , विश्व्लक्ष्मी नगर , सरस्वती विहार , जवाहर गंज , लाला गंज आदि क्षेत्रों में सेकड़ों समर्थकों , कार्यकर्ताओं के साथ उन्हें विजयी बनाने की अपील करते हुए लोगो को उनकी आन-शान की सुरक्षा हेतु सजग रहने को कहा कि उनके परिवार का सदस्य , रिश्तेदार अथवा मित्र कभी कोई कोटा, परमिट या लायसेंस नहीं लेगा , यह उनका क्षेत्र की जनता से वायदा हे । सारे आजमाबाद में डॉ. अशोक अग्रवाल ने पूर्व विधायक श्याम अहेरिया से विजयी होने का आशीर्वाद लिया जन सम्पर्क अभियान में उनके साथ युवजन सभा के जिलाध्यक्ष जगेंदर यादव, विजय गोयल, सईद चोधरी, डा.दया राम, मनमोहन गुप्ता, दीपक कागजी, पवन अग्रवाल, भारत अग्रवाल, सतीश यादव आदि सैकड़ो समर्थक व कार्यकर्ता सम्मलित थे ! 
                                                                   ई-मेल-http.//blogger.samaysapeksh.com 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर

ब्लॉग आर्काइव