इन दस सालो में क्या नहीं कर सकते थे विधायक माथुर.....?
मथुरा। मथुरा-वृन्दावन के विधायक द्वारा इन दस वर्षो में मथुरा की जनता के लिए कितने कार्य किये इसे लेकर चुनावो में जनता सजग नजर आ रही है विकाश पुरुष के रूप से जाने वाले प्रदीप माथुर ने विकाश के नाम पर कितने वादे किये और कितने निभाए ये किसी से छुपा नहीं है यही वजह
जीत भी हार का कारण बनती जा रही है आखिर विकाश के नाम पर आये रूपये गए कहा ।
मथुरा के विधायक अपने प्रमुख तीन वादों में फेल १.विकास के नाम पर नगर में तीन फ्लाई ओवर व्रिज २.जमुना प्रदुषण ३.नगर में शुद्ध पेय जल व्यवस्था सहित कई वादों में विफल चुनावो में जनता याद आयी है पर जनता का कथन है कि विधायक द्वारा हमे विकास के नाम पर छला गया है क्या विधायक जी इन दस सालो में कुछ नहीं कर सकते थे ।
नरेन्द्र एम.चतुर्वेदी
http.//samaysapeksh.com
नरेन्द्र एम.चतुर्वेदी
http.//samaysapeksh.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें