मंगलवार, 24 नवंबर 2009

अटलबिहारी वाजपेयी,आडवानी,मुरली मनोहर जोशी सीधे जिम्मेदार







बाबरी विध्वंस पर संसद में पेश लिब्रहान आयोग की रिपोर्ट में पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अटलबिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी समेत 68 लोगों को अयोध्याकांड का जिम्मेदार ठहराया गया है। दिलचस्प बात यह है कि रिपोर्ट में तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव को क्लीन चिट दी गई है।मीडिया रिपोर्टों में रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि आयोग मानता है वाजपेयी सीधे तौर पर मस्जिद ढहाने वालों में शामिल नहीं थे, लेकिन उन्होंने घटनास्थल से दूर खड़े रहकर सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की कोशिश की।रिपोर्ट में पूर्व संघ प्रमुख केएस सुदर्शन, विहिप नेता अशोक सिंघल, उप्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याणसिंह, गिरिराज किशोर और शंकरसिंह वाघेला समेत 68 लोगों को दोषी पाया गया है। उल्लेखनीय है कि विपक्ष के आक्रामक तेवरों के बाद 'बैक फुट' पर आई सरकार ने उक्त रिपोर्ट को संसद में आज पेश कर दिया। गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने रिपोर्ट को सदन के पटल पर रखा। केवल अंग्रेजी में प्रस्तुत रिपोर्ट पर गुरुवार को लोकसभा में बहस होगी। रिपोर्ट पेश किए जाने के दौरान दोनों सदनों में फिर हंगामा हुआ। अँग्रेजी दैनिक इंडियन एक्सप्रेस में रिपोर्ट के अंश छपने पर सोमवार को संसद में विपक्ष ने जमकर हंगामा मचाया था। भाजपा, सपा और वामदल समेत तमाम विरोधी पार्टियों ने इसे लेकर सरकार पर तीखे वार किए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर

ब्लॉग आर्काइव