रविवार, 29 नवंबर 2009

यूएनआई का इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पदार्पण


'यूएनआई टेलीविजन' का उदघाटन : रोजाना 40 आडियो-वीडियो क्लिप उपलब्ध कराने की तैयारी : देश की प्रमुख संवाद समिति 'यूनाइटेड न्यूज आफ इंडिया' (यूएनआई) एक नई मंजिल तय करते हुए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की दुनिया में कदम रखने जा रही है। सन 1961 में शुरू हुई यह संवाद समिति आज से 'यूएनआई टेलीविजन' नाम से एक नई सेवा शुरू कर रही है जिसका उदघाटन लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमारी करेंगी। इस मौके पर अनेक केन्द्रीय मंत्रियों तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुखों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों की नामी-गिरानी हस्तियां मौजूद रहेंगी। देश-विदेश में फैले अपने विशाल नेटवर्क और मंजे हुए पत्रकारों की बदौलत यूएनआई की यह नवीनतम सेवा टेलीविजन चैनलों एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों को ताजे समाचारों एवं विश्लेषणों की आडियो वीडियो क्लिपिंग उपलब्ध करायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर

ब्लॉग आर्काइव