
अमेरिका की यात्रा पर गए भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह की सुरक्षा में चूक का मामला सामना आया है। वॉशिंगटन में राजकीय भोज के दौरान समारोह में एक ऐसा जोड़ा घुस आया, जिसे बुलाया ही नहीं गया।
वॉशिंगटन पोस्ट के हवाले से समाचार चैनलों ने कहा कि उक्त युगल कौन था और कहाँ से आया था, इसकी जाँच अमेरिकी खुफिया एजेंसियाँ कर रही हैं। इसे लेकर बराक ओबामा प्रशासन पर भी अँगुलियाँ उठ रही हैं।
उल्लेखनीय है कि व्हाइट हाउस में मंगलवार को बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह को उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ राजकीय भोज दिया था। इसमें कुल 320 मेहमान शामिल हुए थे।
सरकार और विपक्ष दोनों चिंतित : इस पूरे मामले पर विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर, भाजपा नेता एसएस आहलूवालिया और डी. राजा समेत कई नेताओं ने गहरी चिंता व्यक्त की है। आहलूवालिया ने कहा कि इस बात की निश्चित तौर पर जाँच होना चाहिए कि ऐसा क्यों हुआ।
थरूर ने कहा कि यह मसला वाकई गंभीर है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है, यह जाँच के बाद ही सामने आ पाएगा।
v
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें