रविवार, 22 नवंबर 2009

शिल्पा शेट्टी प्रणय सूत्र बंधन में बंधी


बॉलीवुड बाला शिल्पा शेट्टी अपने मंगेतर भारतीय मूल के ब्रिटिश उद्योगपति राज कुंद्रा के साथ परिणय सूत्र में बंधी विवाह समारोह राज के दोस्त किरण बावा के खंडाला स्थित फार्म शनिवार को राज-शिल्पा दोनों के घर मेहंदी की रस्म निभाई गई। आयोजन में शिल्पा का परिवार और कुछ खास मिलने वाले ही शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि यूपी बिहार लूटने वाली इस अभिनेत्री के लिए मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने कपड़े डिजाइन किए हैं, वहीं राज शांतनू द्वारा तैयार लिबास पहनकर शिल्पा के घर बारात लेकर आए पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक शादी के बाद शिल्पा राज के साथ वैंकटेश भगवान के दर्शन के लिए तिरुपति भी गयीं शिल्पा की शादी कवर करने के लिए ब्रिटेन की ख्यात पत्रिका 'हैलो' ने 50 लाख रुपए की पेशकश की थी, लेकिन शिल्पा ने इनकार कर दिया। मैगजीन की शर्त थी कि समारोह में कोई भी मेहमान मोबाइल लेकर न आए। इसके अलावा फोटोग्राफरों को भी विवाह से दूर रखा जाए। ये दोनों ही शर्तें शिल्पा को मंजूर नहीं थीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर

ब्लॉग आर्काइव