सोमवार, 30 नवंबर 2009

सच्चे हिन्दुस्तानी की आतंकवाद पर दो राय नही : शाहरुख़ खान


नई दिल्ली। बालीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान के मन की टीस उस वक्त पता पड़ी जब उनसे मीडिया द्वारा आतंक वाद पर उनकी राय जानी । शाहरुख़ खान ने कहा की अक्सर मुझसे यह सवाल पूछा जाता है की मेरी आतंकवाद के बारे में क्या राय है क्यूंकि मेरे आगे खान लगा है। मैं आपको बता देना चाहता हूँ की एक सच्चे हिन्दुस्तानी की आतंकवाद पर दो राय नहीं हो सकती, शान्ति के लिए आतंकवाद को ख़त्म करना ही होगा। मज़हब नही सिखाता आपस में बैर रखना ये पंक्तियाँ अब फीकी पड़ने लगी हैं , हर धर्म-मज़हब के शेतानो ने अपना धर्म बना लिया है,जिसे हम आतंकवाद के नाम से जानते हैं, हमे इसी घिनोने मज़हब को ख़त्म करना है। जब तक आतंकवाद का साया होगा तबतक यह सम्भव नहीं है। हम सब जीना चाहते हैं और शान्ति से जीना चाहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर

ब्लॉग आर्काइव