रविवार, 31 जनवरी 2010

लापरवाही के चलते मथुरा में 9 सिपाही निलंबित

मथुरा। श्री कृष्ण जन्म स्थान पर सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी पर लापरवाही बरतने और गैर हाज़िर पाए जाने पर मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी डी पालसन ने ९ सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है इन पर ड्यूटी के समय गैर हाज़िर पाए जाने और सुरक्षा के प्रति बेपरवाह होने का दोषी पाए जाने को देखते हुए श्री पालसन निलंबन की ही कार्यवाही करना उचित समझा। श्री कृष्ण जन्म स्थान की संवेदन शीलता को देखते हुए गत दिनों प्रदेश के डी जी पी विक्रम सिंह द्वारा एलर्ट किये जाने के पश्चात भी जन्म स्थान पर लापरवाही को रात २ बजे के लगभग एस एस पी ने खुद जाकर देखा तो वह दांग रह गए ज्यादातर सिपाही ड्यूटी से नदारत थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर

ब्लॉग आर्काइव