रविवार, 17 जनवरी 2010

"अवंतिका सविता स्मृति सम्मान " कल मथुरा में

मथुरा । जिले की अग्रणी शिक्षा संस्था "ज्ञानदीप शिक्षा भारती " में कल दिनांक १८ जनवरी को संसथान की दिवंगत प्रधानाचार्या सुश्री सविता भार्गव की स्मृति में समाज सेवा के लिए विभिन्न लोगों का सम्मान किया जायेगा । यह जानकारी देते हुए सचिव मोहन स्वरुप भाटिया ने बताया कि यह सम्मान चयनित विशिष्ट व्यक्ति डा अशोक चक्रधर, श्रीमती अनीता यादव, देविदास गर्ग, मधुर पाठक ,रमेश चन्द्र गर्ग,राधा गोविन्द पाठक, राधेश्याम गर्ग,शशि भूषण, कवि सोम ठाकुर, सुनील शर्मा, डा वसंत यमदग्नि आदि सामाजिक सरोकार रखने वालों को दिया जायेगा। इस समारोह में प्रतिमा -पुष्पांजलि, भावांजलि, मेधावी-छात्र -छात्रा सम्मान ,श्रद्धा -सुमन तथा स्मृति-सम्मान आदि कार्यक्रमों का आयोजन परम श्रद्धेय स्वामी गुरु शरणानन्द जी महाराज, साध्वी दीदी माँ ऋतंभरा जी के सानिध्य में डा आनंद अग्रवाल राष्ट्रिय निदेशक ,अवंतिका ,दिल्ली ,रमेश चन्द्र अग्रवाल अध्यक्ष हैं। प्रष्ठभूमि कैंसर हास्पिटल निर्माण -संकल्प में आशीर्वाद का आव्हान।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर

ब्लॉग आर्काइव