सोमवार, 11 जनवरी 2010

बी एस एन एल उपलब्ध कराएगी अमरनाथ गुफा में मोबाइल सुविधा


http://breakingupdate.com/files/bsnl-blackberry-service.jpgजम्मू, जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा की यात्रा करने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। इस वर्ष वाषिर्क यात्रा से पहले यहाँ मोबाइल सुविधा उपलब्ध होगी।श्री अमरनाथ श्राईन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरके गोयल ने कहा कि इस वर्ष वार्षिक यात्रा के दौरान कश्मीर घाटी में पहलगाम और बालटाल मार्ग से गुफा और इसके रास्तों में मोबाइल एवं लैंडलाइन सेवा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अमरनाथ यात्रा के दौरान यह सुविधा भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल विस्तृत योजना तैयार कर रही है।उन्होंने कहा कि यह निर्णय एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय दूरसंचार सचिव पीजे थॉमस ने की।जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा के मुख्य सचिव गोयल ने कहा कि बोर्ड अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम कर रहा है, जिसमें तीर्थयात्रियों के पंजीकरण की शुरुआत, दुर्घटनावश हुई मौत के लिए बीमा उपलब्ध कराना और लंगर में सुधार की योजना है।उन्होंने कहा कि बोर्ड विभिन्न शिविरों के लिए जगह का चयन कर रहा है, जिसमें कई तरह की सुविधाएँ होंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर

ब्लॉग आर्काइव