मंगलवार, 19 जनवरी 2010

सभी राजनेता एक जैसे नहीं : राहुल गाँधी

जबलपुर। भारत में खराब राजनीति होने के विचारों के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने एक निजी कॉलेज में छात्रों से कहा कि 'क्या मैं आपको भ्रष्ट या बिना मूल्यों वाला राजनीतिज्ञ नजर आता हूं।'

राहुल गांधी ने सोमवार को यहां एक निजी कालेज में छात्र छात्राओं से खुली बातचीत करते हुए इन बातों को गलत बताया कि समूची राजनीति गंदी हो गई है और इसमें अच्छे लोगों के लिए कोई स्थान नहीं है।

हालांकि, उन्होंने छात्रों की इस बात से सहमति जताई कि राजनीति में कुछ राजनेता भ्रष्टाचारी, बाहुबली और निजी हितों के चलते आए हैं लेकिन सभी राजनेता ऐसे नहीं हैं।

छात्रों का कहना था कि राजनेताओं में कोई स्तर या मूल्य नहीं बचे हैं जिनके कारण अच्छे लोग राजनीति में नहीं आना चाहते।

राहुल गांधी ने राजनीतिक व्यवस्था में और सुधार किए जाने पर सहमति जताते हुए युवाओं से आह्वान किया कि वह राष्ट्र के कल्याण और उसके निर्माण के लिए राजनीति में आगे आएं।

छात्रों द्वारा यह कहे जाने पर कि महाविद्यालयों में चुनाव हिंसक हो जाने के कारण अच्छे छात्र आगे नहीं आना चाहते, राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण के लिए अच्छे छात्रों को राजनीति में आगे आना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर

ब्लॉग आर्काइव