सोमवार, 4 जनवरी 2010

उत्तर भारत में जनजीवन पर मौसम हावी


नई दिल्ली।इन दिनों उत्तर भारत में जन जीवन पर मौसम पूरी तरह हावी है और कड़ाके की ठण्ड पद रही है । दिल्ली सरकार महानगर में पड़ रही जबरदस्त ठंड और शीतलहर के कारण राजधानी के स्कूलों को कुछ दिन के लिए बंद करने पर विचार कर रही है।दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने बताया कि उनकी सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि कम से कम छोटे बच्चों को राहत देने के लिए प्राथमिक स्कूलों को बंद कर दिया जाए।उन्होंने कहा ‍कि हम इस बात पर विचार कर रहे हैं। हम सोमवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस पर बातचीत करेंगे और अंतिम निर्णय लेंगे। राजधानी दिल्ली पिछले कुछ दिनों से भीषण शीत लहर की चपेट में है और न्यूनतम तापमान पाँच से नौ डिग्री सेल्सियस के बीच रह रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर

ब्लॉग आर्काइव