
नई दिल्ली । उत्तर भारत समेत देश के अधिकांश हिस्से इन दिनों भयंकर सर्दी की चपेट में हैं । आज सबसे ठंडा दिन साबित हुआ। दोपहर २ बजे से ही कोहरा पड़ने लगा और रेल सड़क और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया । इधर ठण्ड से मरने वालों की तादाद २५० को पार कर चुकी है, रेलवे को अब तक करोड़ों का नुक्सान हो चुका है मात्र इन चार-पञ्च दिनों में ही रेलवे को यह चपत लगी है। उ। प्र .में मथुरा आगरा मेरठ और अन्य जिलों में तापमान एक दम गिर गया है .दिल्ली में तापमान एक दम लुड़क जाने से एकाएक सर्दी ने जोर पकड़ लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें