बसपा प्रत्याशी में बदलाव के संकेत
डा.अशोक और पुष्पा में शक्ति संतुलन
डा.अशोक और पुष्पा में शक्ति संतुलन
मथुरा,23 दिसम्बर ! बहुजन समाज पार्टी (बी एस पी) मथुरा-बृन्दावन विधानसभा सीट पर प्रत्याशी बदले जाने के संकेत दीए है! विगत विधानसभा चुनावो में भी डा. अशोक अग्रवाल की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए ऍन वक्त पर बसपा ने बिना प्रत्याशी की छवि पर विचार किए अपना टिकट देवेन्द्र कुमार गोतम (गुड्डू ) को दे दिया था !
इसके उपरान्त भी डा. अशोक अग्रवाल पूरी निष्ठा और साधनों से बसपा की टिकट की आस में पार्टी से जुड़े रहे! किन्तु उनके सितारों ने दिशा जैसे बदली ही न हो ! पुष्पा शर्मा ने इस बार उन्हें पार्टी में पटखनी देकर टिकट पक्की कर ली है !
बसपा के शर्मा प्रत्याशी होने से भाजपा में ब्रहामन उम्मीदवारों की दावेदारी कमजोर हो गयी है और यही माना जा रहा है कि भाजपा किसी वैश्य को प्रत्याशी बनाने जा रही है !
बसपा की टिकट के वदलाव के पीछे भाजपा और काग्रेस के उम्मीदवारों की भी अलग-अलग कोशिशे आकी जा रही है !
www.samaysapeksh.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें