बुधवार, 7 दिसंबर 2011

सरकार द्वारा सोशल नेवर्किंग पर शिकंजा कसने की मंशा रोक लग सकती है अब आपकी आलोचना पर

रोक लग सकती है अब आपकी आलोचना पर 
सरकार द्वारा सोशल नेवर्किंग पर शिकंजा कसने की मंशा , जी हाँ बहुत हो चुका फेस  बुक पर मनमानी करना या ट्विटर पर आलोचना करना अब आपके कमेंट्स पर सरकार की निगाह हर दम रहेगी . रोक लग सकती है अब आपकी आलोचना पर,अब आप अपनी आदतों को सुधार ही लें तो ज्यादा मुनासिब होगा आपके लिए .फेस बुक पर अपनी दुश्मनी दूसरों के प्रति निकालना अब आपको महंगा पड़ सकता है सरकार इस पर अब गंभीरता से विचार कर रही है .तो जनाब हो जाइए होशियार और अब इन्टरनेट पर कुछ भी लिखने से पहले एक बार सोच ज़रूर लीजिएगा की कंही आपकी नादानी आपको महंगी ना पड़  जाए .
शिखर आकाश 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर

ब्लॉग आर्काइव