रविवार, 24 जनवरी 2010

नेताजी के बारे में कम्युनिस्टों का मूल्यांकन गलत

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने शनिवार को ज्योति बसु द्वारा 14 वर्ष पहले कही गई बातों को दोहराया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बारे में कम्युनिस्टों का मूल्यांकन गलत था।

नेताजी के 114वें जन्मदिवस पर राजभवन के नजदीक उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद मुख्यमंत्री ने एक रैली में कहा, 'नेताजी के बारे में कम्युनिस्टों का आकलन गलत था और ज्योति बसु ने भी ऐसा कहा था।'

नेताजी के जन्म शताब्दी वर्ष 1997 में तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने स्वीकार किया था कि स्वतंत्रता से पहले के समय में नेताजी को देशद्रोही कहने वाले कम्युनिस्ट गलत थे। दिवंगत बसु ने 23 जनवरी 1997 को कहा था कि हमने खुद को ठीक किया है और उनके कार्यो को मान्यता दी है।

बसु की स्वीकारोक्ति को याद करते हुए भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य सरकार चारों पार्टियों माकपा, भाकपा, आरएसपी और फारवर्ड ब्लाक की मांगों का पूर्ण समर्थन करती है कि 23 जनवरी को राष्ट्रीय देशभक्ति दिवस घोषित किया जाए। चारों वामपंथी पार्टियों ने इस मांग को लेकर प्रधानमंत्री से भी संपर्क किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर

ब्लॉग आर्काइव