शनिवार, 5 दिसंबर 2009

ब्रेकिंग न्यूज़ : रूस के नाइटक्लब में धमाका, 100 मरे कई घायल


मास्को । रूस के पर्म शहर में एक खचाखच भरे नाइट क्लब में हुए भीषण विस्फोट में कम से कम सौ लोगों की मौत हो गई तथा 135 अन्य लोग घायल हो गए।रूसी मीडिया के मुताबिक यह विस्फोट शुक्रवार को पर्म शहर के बीचोबीच स्थित लेम हार्स नाइट क्लब में स्थानीय समयानुसार रात 11 बजकर 15 मिनट पर हुआ।सरकारी वेस्ती टेलीविजन के मुताबिक विस्फोट और उसके बाद आग लगने से करीब 102 लोग मारे गए जबकि 135 घायल हो गए, जिनमें से 85 गंभीर रूप से घायल हैं। विस्फोट के समय क्लब में करीब दो सौ लोग मौजूद थे। रूसी अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट संभवतः आग लगने के कारण हुआ।जाँच एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि हम आतंकवादी हमले के बारे में बातचीत नहीं कर रहे हैं। हम अग्निशमन निदेर्शो के असफल होने के विषय में बात कर रहे हैं। करीब 12 लाख लोग पर्म शहर में रहते हैं और यह रूस का छठा सबसे बड़ा शहर है।वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी व्लादमीर मर्न के हवाले से बताया गया है कि कैफे के निर्देशों का उल्लंघन कर आतिशबाजी की गई, जिससे यह हादसा हुआ है।ज्ञातव्य है कि पिछले हफ्ते ही चेचेन विद्रोहियों ने एक रूसी ट्रेन पर हमला कर दिया था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई तथा सौ अन्य घायल हो गए थे। (एजेंसियाँ)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर

ब्लॉग आर्काइव