सोमवार, 14 दिसंबर 2009

ब्रेकिंग न्यूज़: मुंबई-कोलकाता में घुसे आतंकवादी दस्ते


नई दिल्ली , सोमवार, 14 दिसंबर 2009. मुंबई और कोलकाता में दो आत्मघाती दस्तों के घुसने की खबर है। इसे देखते हुए देश के सभी प्रमुख शहरों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई और सबसे बड़े शहर कोलकाता में लश्कर--तैयबा के चार-पाँच आत्मघाती हमलावर घुस आए हैं। बताते हैं सभी हमलावर तालिबान द्वारा प्रशिक्षित किए गए हैं। खुफिया एजेंसियों को शक है कि इन आतंकियों को पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकवादी डेविड हेडली ने भी जानकारी मुहैया कराई है, क्योंकि हेडली पिछले साल मुंबई हमले से पहले सात-आठ बार भारत आकर यहाँ की अहम जानकारी अपने साथ लेकर गया था। हमले की आशंका के मद्देनजर मुंबई, कोलकाता और दिल्ली समेत सभी प्रमुख शहरों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सुरक्षा बलों से हर स्थिति में मुस्तैद रहने को कहा गया है। मुंबई में स्टॉक एक्सचेंज, नागपुर में संघ के मुख्यालय और भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बार्क) पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दोनों शहरों में बंदरगाह, गेस्ट हाउस और होटलों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर

ब्लॉग आर्काइव