रविवार, 20 दिसंबर 2009

वृन्दावन में राजनीति पर बोलने से कतराए आडवाणी


वृन्दावन । भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी विश्व प्रसिद्ध चित्रकार कन्हाई के चित्रों को देख कर कल भाव -विभोर होगये ,वे देर शाम वृन्दावन में कन्हाई कि निज निवास नंदनवन में एक निज समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। इस अवसर पर श्री आडवाणी ने कन्हाई की सोने कि चित्रकारी को देख कर बहुत प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि मैं इन दिव्य चित्रों को देख कर सचमुच भाव-विभोर हो चुका हूँ । एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भाजपा नए नेतृत्व में और भी नई ऊचाइयां छुएगी श्री आडवाणी ने यह भी कहा कि पार्टी ने उन्हें अब जो दायत्व दिया है वे उसे पूरी निष्ठा के साथ संभालेंगे। हांलांकि श्री आडवाणी इस नजी समारोह में राजनीती पर बोलने में हिचकिचाते रहे। विश्व प्रसिद्ध श्री कन्हाई की कृष्ण की छवियों को देख कर हर उपस्थित और आमंत्रित व्यक्ति तारीफ किये बिना नहीं रहा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर

ब्लॉग आर्काइव