गुरुवार, 3 दिसंबर 2009

मथुरा में दाउजी मेला आरम्भ


मथुरा। ब्रज प्रसिद्ध बलदेव अगहन पूर्णिमा मेला में जबर्दस्त भीड़ उमड़ रही है। मेला में तरह-तरह के मनोरंजन के कार्यक्रम हो रहे हैं। इस प्रसिद्ध मेला का विधिवत शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक ने फीता काट कर किया। मेला में नगर पंचायत ने भी लोगों की सुविधार्थ व्यवस्थाएं की हैं। उधर प्रमुख मंदिर दाऊजी महाराज के दर्शनों के लिए सुबह से श्रद्धालु उमड़ने लगे। हर वर्ष अगहन मास में पूर्णिमासी से यह मेला शुरू होता है। यूं तो मेला में क्षेत्रीय लोगों के अलावा आसपास के लोगों का उमड़ना कई दिनों से ही शुरू हो गया था। मेला में मनोरंजन के तमाम साधन जिनमें बच्चों के लिए बड़े-बड़े झूले लगाए गये हैं। डांस पार्टी और रोंगटे खड़े कर देने वाले करतब दिखाने के साथ ही मौत का कुआं यहां लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। मेला में एक लघु बाजार भी लगाया गया है। इसमें खरीददारी के लिए महिलाएं उमड़ रही हैं। मेला में आने वाले दिनों में और भीड़ बढ़ जाएगी।

1 टिप्पणी:

फ़ॉलोअर

ब्लॉग आर्काइव