बुधवार, 2 दिसंबर 2009

आगरा में एक बिल्डिंग में मजार मिली


आगरा । यमुना किनारा, वेदांत मंदिर के सामने खंडहर हुई एक बिल्डिंग में मंगलवार को मजार दिखायी दी। जिसे देखने वालों का दिनभर तांता लगा रहा। यमुना किनारे स्थित मकान नं. 20 / 86 में किसी जमाने में शेरों वाली कोठी थी। क्षेत्रीय नागरिकों के अनुसार यह मुगल काल की इमारत थी। जिसे बेच दिया गया है। करीब तीन साल से इसको तोड़ा जा रहा है। पिछले एक साल से इसकी तोड़फोड़ बंद थी। 15 दिन से यह फिर शुरु हो गयी है। मंगलवार को प्रात: इस खंडहर के नीचे कुछ लोगों को मजार दिखायी दी। खबर मिलते ही आसपास के लोग भी दर्शन के लिए उमड़ पड़े। जिन्हें पुलिस ने पहुंच कर रोका।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर

ब्लॉग आर्काइव