शनिवार, 26 दिसंबर 2009

मथुरा-वृन्दावन को रोज मिलेगा १० क्यूसेक्स गंगाजल


मथुरा । बढ़ते यमुना प्रदूषण को देखते हुए केन्द्रीय टीम ने कल गोकुल बैराज का निरीक्षण कर मथुरा-वृन्दावन शहरों की जलापूर्ति शुद्ध गंगाजल अब सीधे गोकुल बैराज में लाने की कवायद शुरू हो गयी है ओर यह गंगाजल पिप लें के ज़रिये से गोकुल बैराज तक लाया जायेगा ,हालांकी यह १० क्यूसेक्स पानी पर्याप्त नहीं है ,किन्तु जनप्रतिनिधियों के पहल ना करने के कारण ही अब मात्र १० क्यूसेक्स गंगाजल ही मथुरा -वृन्दावन शहरों को मिल पायेगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर

ब्लॉग आर्काइव