-Taj_Mahal_Hotel.jpg)
मुंबई, देश के बेहतरीन होटलों में शुमार ताज महल को 26/11 आतंकी हमले में 114 करोड़ रुपए से अधिक सम्पत्ति का नुकसान उठाना पड़ा।होटल के महाप्रबंधक (जनसम्पर्क) विद्याधर वैद्य ने अदालत में विशेष लोक अभियोजक उज्जवल निकम से कहा कि यह आँकड़ा अभी पूर्ण नहीं है और आकलन की प्रक्रिया अभी जारी है। यह और अधिक हो सकती है, लेकिन अभी तक के आकलन में 114 करोड़ रुपए के नुकसान की बात सामने आई है। गवाह ने निकम से कहा कि टाटा समूह की कंपनी के स्वामित्व वाले इस लक्जरी होटल ने नुकसान का जायजा लेने के लिए सर्वेक्षक नानवाडे एंड कंपनी की सेवाएँ ली हैं। इसके अलावा बीमा कंपनी के समक्ष दावा भी पेश किया गया है।एक प्रश्न के उत्तर में महाप्रबंधक ने कहा कि 100 वर्ष पुराने धरोहर होटल की छठी मंजिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसके अलावा ताज टॉवर्स की 12वीं मंजिल भी ध्वस्त हो गई। इसके अलावा दो रेस्तराँ वसाबी और गोल्डन ड्रैगन को भी हमले में नुकसान उठाना पड़ा। (भाषा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें