शुक्रवार, 11 दिसंबर 2009

श्रृंगार घाट पर भव्य छप्पन भोग


मथुरा । श्री श्री १०८ श्री विट्ठलेश जी महाराज के सानिध्य में चल रही ४० दिवसीय ब्रज चोरासी कोस की यात्रा के अंतर्गत यमुना किनारे श्रृंगार घाट स्थित भव्य छप्पन भोग का आयोगं किया गया। जिसमे छप्पन भोग के मध्य श्री गोपाल जी का श्रंगार देखते ही बन रहा था। इसकी एक झलक पाने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी पड़ रही थी। मथुरा के श्रृंगार घाट पर छप्पन भोग के उपलक्ष्य में श्री गोपाल जी की मनोहारी छवि सभी का आकर्षण केन्द्र बनी रही ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर

ब्लॉग आर्काइव