रविवार, 6 दिसंबर 2009

आखिरकार : आसाराम बापू के खिलाफ मामला दर्ज


अहमदाबाद। आसाराम बापू और दो अन्य के खिलाफ उनके एक पूर्व अनुयायी की हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।पुलिस ने रविवार को बताया कि शनिवार देर रात साबरमती के रामनगर इलाके में दो अज्ञात व्यक्तियों ने राजू चांडक पर गोलियाँ चलाईं। इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।पुलिस के अनुसार चांडक के बयान के अनुसार आसाराम को प्रमुख आरोपी बनाया गया है, जिनके कहने पर दो व्यक्तियों ने उस पर मोटरसाइकिल से घर लौटते समय गोली चलाई।चांडक को कंधे और छाती में गोली लगी। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसका ऑपरेशन हुआ है। उसकी हालत स्थिर बताई जाती है।पुलिस ने बताया कि तीनों के खिलाफ हत्या के प्रयास और आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज किया गया है। अपराध में पिस्तौल का इस्तेमाल होने की वजह से शस्त्र अधिनियम के तहत भी आरोप लगाए गए हैं।पुलिस के अनुसार मामले की जाँच की जा रही है, लेकिन हमले का कारण अब तक अज्ञात है। आसाराम और उनके अनुयायी पहले भी विवादों में घिर चुके हैं।जुलाई 2008 में अहमदाबाद स्थित उनके आश्रम में दो छात्र रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए थे। आश्रम पर आरोप लगने के बाद आसाराम के अनुयायियों ने खूब हंगामा किया और स्थानीय लोगों ने उनकी पिटाई कर दी।उनके अनुयायियों पर सूरत में जमीन हड़पने के भी आरोप हैं। पिछले माह उनके करीब 200 अनुयायियों को एक रैली के दौरान पुलिस पर पथराव करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। (भाषा)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर

ब्लॉग आर्काइव