बुधवार, 2 दिसंबर 2009

आतंक के खिलाफ काम करे मीडिया-पाटिल


हैदराबाद,बढ़ते वैश्विक आतंकवाद के मद्देनजर दुनिया को बेहतर और सुरक्षित बनाने में मीडिया की भी जिम्मेदारी है। आतंकवाद और पर्यावरण में हो रहे बदलाव संचार के द्रुतगामी साधन और वित्तीय जुड़ाव जैसी चीजें भूमंडलीकृत गाँव के संकेतक हैं।यह बात राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने कही। यहाँ ‘पिंट्र मीडिया के समक्ष संपादकीय और व्यावसायिक चुनौतियों’ पर चर्चा के लिए आयोजित तीन दिवसीय ‘वर्ल्ड न्यूजपेपर कांग्रेस’ और ‘वर्ल्ड एडिटर्स फोरम’ के सम्मेलन के पहले दिन श्रीमती पाटिल ने आज कहा कि आतंकवादियों ने पूरी दुनिया में अपना जाल फैला लिया है। इससे समाज के स्थायित्व, शांति और मासूम जिंदगियों पर संकट पैदा हो गया है।उन्होंने कहा व्यापक नजरिए से देखा जाए तो दुनिया के किसी हिस्से में हथियारों और मादक पदार्थों की खेप का पकड़ा जाना एक बड़े षड्यंत्र का खुलासा कर सकती हैं। (भाषा)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर

ब्लॉग आर्काइव