शनिवार, 12 दिसंबर 2009

राय बरेली में विकास कार्यों की गुणवत्ता से सोनिया खफा


रायबरेली, शनिवार, 12 दिसंबर उत्तरप्रदेश के रायबरेली जिले में शनिवार को हुई जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में विकास कार्यों की प्रगति और कार्य की गुणवत्ता पर कांग्रेस प्रमुख सोनिया गाँधी ने नाराजगी जाहिर की तथा इसमें किसी प्रकार की लापरहवाही नहीं बरतने और गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किए जाने के निर्देश दिए।सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक जिला कचहरी में लगभग तीन घंटे तक चली। इस बैठक में सोनिया ने यहाँ चल रहे विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। विकास कार्यों के पहलुओं का जायजा लिया।समिति के सदस्यों की शिकायत सुनने के बाद सोनिया ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोई शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि विकास कार्य सौ फीसदी सही हों।समिति की अध्यक्ष सोनिया ने शुक्रवार को विकास कार्यों का कुछ स्थानों पर निरीक्षण किया और प्राप्त शिकायतों के उन्होंने शनिवार को हुई बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया कि केन्द्रीय योजनाओं के तहत जिले में चल रहे विकास कार्यों में जहाँ भी गड़बड़ियाँ और गुणवत्ता में कमी है, उसकी जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।कांग्रेस विधायक शिवगणेश लोधी ने बैठक के बाद बताया कि विकास कार्यों को लेकर स्थानीय सांसद ने नाराजगी जताई और जिलाधिकारी से कहा कि केन्द्रीय सहायता वाली योजनाओं को वे गंभीरता से लें। (भाषा)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर

ब्लॉग आर्काइव