गुरुवार, 31 दिसंबर 2009

साल के जाते जाते :केरल में गैस टैंकर में विस्फोट, 21 घायल

तिरुअनंतपुरम, गुरूवार, ३१दिसम्बर । सुबह एक गैस टैंकर में विस्फोट हो जाने से 21 लोग घायल हो गए। घायलों में पाँच की हालत गंभीर है। सभी को त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक आज सुबह करीब 5.30 बजे तिरुअनंतपुरम-बैंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग 47 पर गैस से भरा एक टैंकर कार से टकरा गया। इससे उसमें विस्फोट हो गया। हादसे में 21 लोग घायल हो गए। धमाका इतना जबरदस्त था कि सड़क से गुजरने वाली 15 मोटरसाइकिलें और कुछ अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने गैस टैंकर में विस्फोट की आशंका के मद्देनजर पूरे इलाके से लोगों को हटा दिया है।उन्होंने बताया घायलों में से ज्यादातर या तो पुलिसकर्मी थे या स्थानीय लोग थे, जो आग बुझाने के काम में मदद कर रहे थे। आग अब भी लगी हुई है। घायलों में कार में सवार चार लोग भी शामिल हैं।हादसे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने इलाके के सभी स्कूलों में आज अवकाश की घोषणा की है। समाचार लिखे जाने तक दमकल की 10-15 गाड़ियाँ आग बुझाने की कोशिश में लगी हुई थीं। (वेबदुनिया न्यूज)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर

ब्लॉग आर्काइव