शुक्रवार, 25 दिसंबर 2009

निर्माणाधीन पुल ढहने से छह की मौत


कोटा, शुक्रवार, 25 । दिसंबर कोटा-उदयपुर मार्ग पर चंबल पुलिया पर निर्माणाधीन हैगिंग पुल के गुरुवार शाम ढह जाने से छह श्रमिकों की मौत हो गईं और सत्तर से अधिक श्रमिकों के मलबे में दबे होने की आंशका है।राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर चिंता व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपए और मामूली रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रुपए देने की सहायता देने की घोषणा की है।गहलोत ने हादसे की सूचना मिलते ही उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर हादसे और बचाव कार्य की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।जिला प्रशासन ने बचाव कार्य में मदद के लिए सेना को बुला लिया है। आरएसी पहले से ही बचाव कार्य में जुटी हुई थी।जल्दबाजी के कारण हुआ हादसा : कोटा से करीब बीस किलोमीटर दूर कोटा उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ढहने वाले पुल का निर्माण करने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग रिपीट राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना निदेशक बीएल मीणा ने कहा कि पुल के निर्माण पूर्ण करने की अवधि निकट होने के कारण निर्माण कार्य में जल्दबाजी के कारण यह हादसा हुआ।गैमन इंडिया के खिलाफ मुकदमा : राजस्थान के कोटा-रावतभाटा मार्ग पर सोयाबीन प्लांट के पीछे चम्बल नदी पर मेगा हाईवे पर बन रहे हाईपावर केबल पुल का एक हिस्सा कोटा-डाबी मार्ग पर ढह जाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक राजीव दासौत ने बताया कि इस पुल का निर्माण कर रही बहुराष्ट्रीय कंपनी गेम्बन तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के खिलाफ कुनाडी थाने में मामला दर्ज किया गया है। (एजेंसियाँ)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर

ब्लॉग आर्काइव