ब्राजील की एक सौ साल की महिला ने 9,750 की ऊंचाई से छलांग लगाई और वह स्काईडाइविंग के इस रोमांचक क्षण का लुत्फ एक बार फिर से उठाना चाहती हैं।100 वर्षीय आइडा डोस सैंटोस ने शनिवार को 9,750 फुट की ऊंचाई से विमान से छलांग लगाकर सबको चौंका दिया। उस वक्त सलाहकार प्रेडो पॉलो भी उनके साथ थे। नौ सेंकेंड तक हवा में तैरने के बाद आइडा पॉलो के साथ सुरक्षित जमीन पर उतरीं।
अमापा राज्य की राजधानी मैकापा में रहने वाली आइडा इस सफर से आफी रोमांचित दिखीं। उन्होंने कहा, ''यह बहुत शानदार रहा और मैं इसे फिर से करना चाहती हूं।''बीते 20 नवंबर को उन्होंने अपनी जिंदगी के 100 वर्ष पूरे कर लिए। उन्होंने कहा, ''मैं स्काईडाइविंग के दौरान खुद को 50 साल का महसूस कर रही थी।''
अमापा राज्य की राजधानी मैकापा में रहने वाली आइडा इस सफर से आफी रोमांचित दिखीं। उन्होंने कहा, ''यह बहुत शानदार रहा और मैं इसे फिर से करना चाहती हूं।''बीते 20 नवंबर को उन्होंने अपनी जिंदगी के 100 वर्ष पूरे कर लिए। उन्होंने कहा, ''मैं स्काईडाइविंग के दौरान खुद को 50 साल का महसूस कर रही थी।''
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें